IND vs BAN 2nd T20I: Mahmudullah Riyad gave the biggest reason for defeat | वनइंडिया हिंदी

2019-11-08 136

Bangladesh skipper Mahmudullah Riyad, who was at the receiving end when India stand-in skipper Rohit Sharma was tonking the Bangladeshi bowlers all over the park on Thursday, said the team will try to plan better in the third and final T20I slated to be played on November 10 in Nagpur.Notably, Bangladesh, who had won the first T20I in Delhi by 7 wickets, were outplayed by 8 wickets in Rajkot, thanks to a typical Rohit Sharma-show — an innings that was laced with 6 boundaries and as many sixes.

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच भी था। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गया है।बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 153 रन बनाये। अंतिम तीन ओवर में उनके बल्ले सिर्फ 17 रन ही बना पाए। कप्तान महमुदुल्लाह ने कम स्कोर को टीम की हार की बड़ी वजह माना। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन की तारीफ भी की।

#INDvsBAN #2ndT20I #Mahmudullah #Bangladeshicaptain